Heading Image

Already Registered

आवश्यकता

झारखण्ड प्रांत के सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के लिए आचार्य की आवश्यकता- PRT : संस्कृत, अंग्रेजी, गणित। TGT : संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, जीव विज्ञान, संगणक, शारीरिक शिक्षा। PGT : अंग्रेजी, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, लेखा शास्त्र, व्यवसायिक शिक्षा, संगणक। इसके अलावे संगीत आचार्य तथा कार्यालय प्रमुख। आवेदक की आयु 30/09/2024 को 45 वर्ष से अधिक एवं 21 वर्ष से कम न हो। न्यूनतम योग्यता- PRT के लिए संबंधित विषय में स्नातक के साथ डीएलएड। TGT संबंधित विषय में स्नातक प्रशिक्षित, संगणक में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बीसीए या समकक्ष शारीरिक शिक्षा- मान्यता प्राप्त संस्थान से बीपीएड या समकक्ष । PGT संबंधित विषय में स्नातकोत्तर के साथ बीएड, शारीरिक शिक्षा- मान्यता प्राप्त संस्थान से एमपीएड, संगणक में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से एमसीए या समकक्ष। संगीत (वादन) में स्नातक के साथ प्रभाकर या समकक्ष, कार्यालय प्रमुख के लिए वाणिज्य स्नातक के साथ Tally तथा MS Office का ज्ञान अनिवार्य (हिन्दी एवं अंग्रेजी टाईपिंग जानने वाले को वरीयता) है। सफल अभ्यर्थी को पूरे प्रदेश में आवश्यकतानुसार कहीं भी नियोजित किया जाएगा। दिनांक 17/09/2024 से 11/10/2024 तक आवेदन प्रपत्र भर सकते हैं। लिखित परीक्षा 19/10/2024 दिन शनिवार को झारखण्ड के अंतर्गत निर्धारित केन्द्रों पर होगी।
नीचे दिए गए ड्राप-डाउन मेनू में आवेदन के स्तर का चयन कर आगे बढ़े और अपनी योग्यता के अनुसार विषय का चयन कर आवेदन प्रपत्र पूर्ण करें.